Numbers ( संख्याएं )
अंक (Digit)
0 ,1 ,2 ,3 ,4 ,5 ,6 ,7 ,8 और 9 का उपयोग हम किसी संख्या को दर्शाने के लिए करते हैं यही (Digit) अंक हैं इन 10 अंकों से मिलाकर हम बड़ी से बड़ी संख्या का निर्माण कर सकते हैं ।
Ex. 150,43579, 65433900, 5357890544
प्राकृतिक संख्याएं (Natural number )
1, 2, 3, 4, 5, 6,7,8, 9………….प्राकृतिक संख्या 1 से स्टार्ट होती हैं जो की अनंत (infinite) तक होती हैं और सबसे छोटी प्राकृतिक संख्या 1 होती है और सबसे बड़ी प्राकृतिक संख्या अनंत होती है
पूर्ण संख्याएं (Whole number )
प्राकृतिक संख्याओं में शून्य को सम्मिलित करने पर जो संख्याएं प्राप्त होती है उन्हें पूर्ण संख्या कहते हैं 0, 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7 आदि । सबसे छोटी पूर्ण संख्या 0 होती है और सबसे बड़ी पूर्ण संख्या अनंत होती है
पूर्णांक संख्याएं(Integer)
प्राकृतिक संख्याओं में 0 तथा ऋणत्मक (negetive) संख्याओं को भी सम्मिलित करने पर जो संख्या प्राप्त होती है उन्हें पूर्णांक (Integer) संख्या कहते हैं जैसे
-∞ ………. -4, -3, -2, -1, 0, 1, 2, 3, 4………. +∞
सम संख्याएं (Even no. )
वे संख्याएं जो 2 से पूर्णता विभाजित (divide) हो जाती है उन्हें सम संख्या कहते हैं इस प्रकार 2, 4, 6, 8, 10, 12, 14, 16…….∞
विषम संख्याएं (Odd no)
वे संख्याएं जो 2 से पूर्णता विभाजित नहीं होती है उन्हें विषम संख्या कहते हैं जैसे 1, 3, 5, 7, 9, 11, 13, 15, 17…………∞
भाज्य संख्या (Composite number)
वे संख्याएं जो स्वयं और 1 के अतिरिक्त अन्य किसी संख्या से पूर्णता विभाजित हो जाती है तो उसे भाज्य संख्या कहते हैं जैसे 4, 6, 8, 9, 10, 12………….
अभाज्य संख्या (Prime number)
वे संख्या जो स्वयं और 1 के अतिरिक्त अन्य किसी संख्या से विभाजित नहीं हो अभाज्य संख्या कहते हैं जैसे 2, 3, 7, 11, 13, 17………..
परिमेय संख्या (Rational no. )
वे संख्याएं जिन्हें P/q कि फॉर्म के रूप में लिखा जा सके परिमेय संख्याएं कहलाती है जहां p और q दोनों पूर्णांकों हो q ≠ 0 ex. 4, 3/4, 0,………… etc
अपरिमेय संख्याएं (Irrational no. )
वे संख्याएं जिन्हें P/q कि फॉर्म के रूप में नहीं लिखा जा सके अपरिमेय संख्याएं कहलाती है ex. √7, √5, √2+2, π………..
post by – jitendra bharti