1 – यदि किसी मरीज के दांतो में दर्द होने के साथ साथ खून भी आता है , तो उसे डॉक्टर खट्टे फल ( जैसे अमरुद , संतरा आदि ) खाने की सलाह देता है क्यूंकि –
(a) खट्टे फलों से दांतों के रोगाणु नष्ट हो जाते है
(b) हमारी प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता होता है
(c) विटामिन c होता हसि जिसकी कमी से स्कर्वी रोग होता है
(d) खट्टे फलों से दाँत साफ हो जाते है
2 – जब C.N.G या L.P.G पूर्ण दहन होता है , तब ……. बनते है –
(a) CO2 , CO एवं H2O
(b) केवल CO2
(c) CO2 , SO2 एवं H2O
(d) CO2 एवं H2O
3 – प्रयोगशाला में शिक्षक प्लास्टिक के किसी दुकड़े को गर्म करता है | और खींचकर रेशे बनाकर दिखाता है | और प्रश्न करता है कि प्लास्टिक के किस गुण कारण ऐसा संभव हुआ –
(a) संपीड्यता
(b) तन्यता
(c) सुघट्य
(d) सुचालकता
4 – आमतौर पर खाद्य सामग्री रखने के लिए. . . . . . . . . . पैट (PET) बोतलों और जारों का प्रयोग किया जाता है पैट (PET) ……. का सुपरिचित प्रकार है –
(a) रेयॉन ( कृत्रिम रेशा )
(b) पोलिएमाइड
(c) पॉलिस्टर
(d) एक्रिलिक
5 – मच्छर की भिनभिनाहट से शेर की दहाड़ की आवृति होती है क्यूंकि –
(a) मच्छर की भिनभिनाहट का तारत्व ऊँचा तथा शेर की दहाड़ का तारत्व नीचा होता है
(b) मच्छर की भिनभिनाहट तारत्व नीचा तथा शेर की दहाड़ का तारत्व ऊँचा होता है
(c) मच्छर की गुणता तीव्र होती है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
6 – निम्न में से कौन सा कथन प्राकृतिक चुम्बक से सम्बंधित नहीं है –
(a) यह भंगुर होते है
(b) ये अनियमित आकर के होते है
(c) इनमे चुम्बकत्व कम होता है
(d) इनमे से कोई नहीं
7 – पादों की लम्बी हड्डीयाँ खोखली होती है | इनकी गुहाओं में भरा कोमल ऊतक होता है –
(a) पनः अस्थिकला
(b) अस्थिमाज़्ज़ा
(c) पक्ष्माभी
(d) संयोजी
8 – एकीकृत उपागम की व्यवस्था करते समय ध्यान देना चाहिए –
(a) विषय वस्तु को सरल से कठिन की ओर संगठित करने में
(b) दो या तीन विषयों सम्मिलित रूप से शिक्षण करने पर जोर देना
(c) मंद बुद्धि एवं पिछड़े छात्रों की अधिगम गति को बढ़ाना
(d) उपरोक्त सभी
9 -नीचे दिए गए ऑक्साइडो में से किसका जलीय विलयन नीले लिटमस का रंग लाल कर देगा –
(a) कॉपर ऑक्साइड
(b) आयरन ऑक्साइड
(c) मैग्नीशियम ऑक्साइड
(d) सल्फर डाई ऑक्साइड
10 – विद्यार्थियों को अभिप्रेरित करने के लिए शिक्षक निदर्शन का आयोजन करता है लेकिन निदर्शन का अपेक्षित परिणाम नहीं आ पाता है शिक्षक के लिए सर्वश्रेष्ठ सलाह है –
(a) कक्षा को निदर्शन असफल हो गया है और उसके कारण निर्धारित करने , सहायता करने के लिए कहना
(b) निदर्शन को रोकना और उसे दोबारा करना
(c) विज्ञापन समन्वयक के पास एक नोट भेजना जिसमे उन्हें कक्ष में आने के लिए कहा गया है
(d) विद्यार्थियों के साथ मिलकर निदर्शन की असफलता का कारण पता लगाना व उसे समझना
1 – c | 2 – d | 3 – c | 4 – c | 5 – a | 6 – d | 7 – b | 8 – b | 9 – d | 10 – b |