उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
निकट सपोर्ट कॉलेज रायपुर-थानों रोड, -महाराणा प्रताप
डाकघर-रायपुर, देहरादून-248008
www.ssse.uk.gov.in E-mail: chayanayog@ gmail.com
फोन न० 0135–2669658 फैक्स न0 0135–2672902
विज्ञापन संख्या: 29 / उ0अ0से0च0आ0 / 2020 दिनांक: 06 नवम्बर 2020
चयन हेतु विज्ञापन
समूह “ग’ में समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत सहायक समाज कल्याण अधिकारी / छात्रावास अधीक्षक, उत्तराखण्ड राज्य निर्वाचन आयोग के अन्तर्गत सहायक समीक्षा अधिकारी, उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में सहायक ,समीक्षा अधिकारी, उत्तराखण्ड राजस्व परिषद देहरादून के ,अन्तर्गत सहायक चकबन्दी अधिकारी, सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के अन्तर्गत संवीक्षक तथा संरक्षक-कम-डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, पंचायतीराज विभाग के अन्तर्गत ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत सुपरवाईजर, जनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत मैट्रन केयर सह हॉस्टल इंचार्ज, उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के अर्न्तगत सहायक स्वागती,
उद्योग विभाग के अन्तर्गत सहायक प्रबन्धक उद्योग तथा ग्राम्य विकास विभाग, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत ग्राम विकास अधिकारी के रिक्त पदों पर चयन हेतु विज्ञापन।
नोट: रिक्तियों की संख्या बढ़ायी या घटायी जा सकती है।
विज्ञापन प्रकाशन की तिथि 06 नवम्बर 2020
ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भ तिथि 10 नवम्बर 2020
ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 24 दिसम्बर 2020
परीक्षा शुल्क Net Banking/Debit Card द्वारा जमा करने की अंतिम तिथि | 26 दिसम्बर 2020
लिखित परीक्षा का अनुमानित समय – मई 2021
समूह ‘ग’ में समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत सहायक समाज कल्याण अधिकारी (5 पदों)/ छात्रावास अधीक्षक (03) पदों, उत्तराखण्ड राज्य निर्वाचन आयोग के अन्तर्गत सहायक समीक्षा अधिकारी (01 पद), उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में सहायक समीक्षा अधिकारी (02पदों), उत्तराखण्ड राजस्व परिषद देहरादून के अन्तर्गत सहायक चकबन्दी अधिकारी (04 पदों), सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के अन्तर्गत संवीक्षक (01 पद),//संरक्षक-कम-डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (09 पदों), पंचायतीराज विभाग के अन्तर्गत ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (292 पदों), महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अन्तर्गत सुपरवाईजर (34 पदों) जनजाति कल्याण विभाग के अर्न्तगत मैट्रन केयर सह हॉस्टल इंचार्ज (16 पदों), उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के अर्न्तगत सहायक स्वागती (6 पदों), उद्योग विभाग के अन्तर्गत सहायक प्रबन्धक उद्योग 0 पदों) तथा ग्राम्य विकास विभाग, उत्तराखण्ड के अन्तर्गत ग्राम विकास अधिकारी (881 पदों) अर्थात कुल 854 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए जाते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 24 दिसम्बर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अभ्यर्थियों को यह भी सूचित करना है कि OTR व्यवस्था के पिछले एक वर्ष के अनुभव से आयोग द्वारा इसे और सुगम व पूर्ण बनाने की दृष्टि से इसमें सुधार किये गये हैं। सभी अभ्यर्थियों का OTR प्रोफाइल अब नये प्रारूप में हस्तांतरित किया गया है। अतः नये OTR प्रारूप पर जाने के लिए अभ्यर्थियों का username वही है, किन्तु उन्हें उनके पंजीकृत मोबाइल फोन नंबर तथा ई-मेल दोनों पर OTR के माध्यम से अपना नया पासवर्ड बनाना होगा, या उसी पासवर्ड को दुबारा बनाना होगा। उसके बाद वे अपना OTR Profile खोल सकते हैं। OTR profile को नये प्रारूप में परिवर्तित किया गया है। अतः अभ्यर्थी अपने OTR profile का विवरण एक बार पुनः ध्यानपूर्वक जांच लें। फोटो को अद्यतन कर लें, जिससे परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थी व फोटो के मिलान में कठिनाई न हो। OTR में पासवर्ड आदि अपडेट करने की प्रकिया अलग से संवाद पृष्ठ पर दी जा रही है। आवेदन करने से पूर्व अपने OTR को चैक भी कर लें। त्रुटिपूर्ण OTR तथा त्रुटिपूर्ण आवेदन-पत्र के कारण अभिलेख सत्यापन के समय अभ्यर्थन निरस्त किया जा सकता है। OTR भरने में सहायता के लिए Toll free no. 9520991172/74, 6399990138/139/140/141 पर संपर्क कर सकते हैं।