1 – मानव नेत्र द्वारा किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता है –

(A) कार्निया पर
(B) आईरिस पर
(C) पुतली पर
(D) रेटिना पर
2 – नेत्र-लेंस होता है –
(A) अभिसारी
(B) अपसारी
(C) अपसारी या अभिसारी
(D) इनमे से कोई नही
3 – दूर-दृष्टि दोष के कारण प्रतिबिम्ब बनता है –

(A) रेटिना पर
(B) रेटिना के पीछे
(C) रेटिना के आगे
(D) कहीं नही
4 – स्वस्थ आँख के लिए स्टष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी होती है –
(A) 25 सेमी
(B) 50 सेमी
(C) 100 सेमी
(D) अनन्त पर
5 – स्वस्थ आँख के लिए दूर-बिन्दु होता है –
(A) 25 सेमी
(B) 50 सेमी
(C) 100 सेमी
(D) अनन्त पर
6 – निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति का दूर बिन्दु स्थित होता है –

(A) 25 सेमी
(B) 25 सेमी से कम दूरी पर
(C) अनन्त पर
(D) अनन्त से कम दूरी पर
7-मनुष्य की आँख में रेटिना का क्या कार्य है ?
(A) धूल-मिट्टी से आँखों की रक्षा करना
(B) वस्तु का प्रतिबिम्ब बनाना
(C) अश्रु बहाना
(D) इनमे से कोई नही
8- निकट दृष्टि दोष निवारण हेतु किस प्रकार के लेंस का प्रयोग किया जाता है ?
(A) अवतल लेंस का
(B) उत्तल लेंस का
(C) A व B दोनों
(D) इनमे से कोई नही
9- दूर दृष्टि दोष के लिए किस प्रकार के लेंस का प्रयोग किया जाता है ?
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) A व B दोनों
(D) इनमे से कोई नही
10-दूर दृष्टि एवं निकट दृष्टि दोनों दोष होने पर किस प्रकार के लेंस का प्रयोग किया जाता है ?
(A) अवतल लेंस
(B) उत्तल लेंस
(C) A व B दोनों
(D) इनमे से कोई नही
11- मानव नेत्र का भाग है –
(A) दृढ़ पटल
(B) आईरिस
(C) पुतली
(D) ये सभी
12- आईरिस के मध्य वाले छोटे छिद्र को कहते हैं –

(A) पुतली
(B) दृढ़ पटल
(C) रेटिना
(D) रक्तक पटल
13. कांचाभ द्रव उपस्थित होता है –
(A) कार्निया और नेत्र लेंस के मध्य
(B) नेत्र लेंस और रेटिना के मध्य
(C) कार्निया और रेटिना के मध्य
(D) उपरोक्त में से कोई नही
14. मानव नेत्र में रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिम्ब –
(A) सीधा होता है परन्तु उल्टा दिखाई देता है
(B) उल्टा होता है परन्तु सीधा दिखाई देता है
(C) सीधा होता है और सीधा ही दिखाई देता है
(D) उल्टा होता है और उल्टा ही दिखाई देता है
15 – दृढ़ पटल के सामने उभरे हुए पारदर्शक भाग को कहते हैं –
(A) रेटिना
(B) कार्निया
(C) आईरिस
(D) पुतली
16. तेज प्रकाश में पुतली का आकर कैसे हो जाता है ?
(A) बड़ा
(B) छोटा
(C) कोई परिवर्तन नहीं
(D) इनमें से कोई नहीं
17. दूर-दृष्टि दोष वाली आँखे साफ-साफ देख सकती हैं ?
(A) निकट की वस्तुओं को
(B) बड़ी वस्तुओं को
(C) दूर की वस्तुओं को
(D) इनमें से कोई नहीं
18. किसी वस्तु का प्रतिबिंब आँख के जिस भाग पर पड़ता है, वह है ?
(A) कॉर्निया
(B) रेटिना
(C) आइरिस
(D) पुतली
19. आँख के लेंस का फोकल लेंथ इनमें से किसके एक्शन से बदलता है?
(A) प्युपिल
(B) रेटिना
(C) सिलिअरी मसल
(D) आइरिस
20. आँख का रेटिना कैमरे के किस भाग जैसा काम करता है?
(A) शटर
(B) दारक
(C) लेंस
(D) फिल्म
21. आँख के किस भाग की सहायता से आँख के अंदर जाने वाले में प्रकाश के परिणाम को घटाया या बढाया जा सकता है ?
(A) रेटिना
(B) लेंस
(C) सिलियरी पेशिया
(D) परिचारिका
22. किसी वस्तु का प्रतिबिंब नेत्र के जिस भाग पर बनता है , वह है?
(A) काॅर्निया
(B) रेटिना
(C) पुतली
(D) आइरिस
23. नेत्र में किसी वस्तु का बना प्रतिबिम्ब होता है?
(A) काल्पनिक, सीधा तथा छोटा
(B) काल्पनिक, उल्टा तथा बड़ा
(C) वास्तविक, उल्टा तथा छोटा
(D) वास्तविक, उल्टा तथत बड़ा
24. सामान्य दृष्टि वाले व्यक्ति के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्युनतम दूरी होती है लगभग
(A) 25m
(B) 2.5m
(C) 25cm
(D) अनंत
25. एक स्वस्थ मानव नेत्र के लिए निकट तथा दूर बिंदु क्रमशः होते हैं –
(A) 0 एवं 25 cm
(B) 0 एवं अनंत
(C) 25cm एवं 250cm.
(D) 25cm एवं अनंत
26. अपने लेंस की फोकस दूरी को बदलकर दूर या निकट की वस्तु को साफ – साफ देख सकने के आँख के गुण को कहते हैं –
(A) दूर दृष्टिता
(B) समंजन क्षमता
(C) निकटदृष्टिता
(D) जरादुर दर्शिता
27. नेत्र लेंस की फोकस दूरी अधिक हो जाने से कोन सा दृष्टि होता है –
(A) दूर दृष्टि दोष
(B) निकट दृष्टि दोष
(c) जरा दृष्टि दोष
(D) वर्णांधता
28- सामान्यता आर्थोपोडा जीवो में आंखें पाई जाती है-
(A) संयुक्त
(B) सरल
(C) विलुप्त
(D) यदि इनमें से कोई नहीं।
29 – कॉर्निया को बनाए रखने के लिए आँखें में कौन सा ENZYME मिलता है-
(A) LYSOENZYME
(B) ISOENZYME
(C) CO – ENZYMME
(D) NONE OF THE ABOVE
30 – हमारे आंख का कौन सा भाग अनुवांशिक लक्षण के लिए जिम्मेदार है –
(A) CORNIA
(B) IRIS
(C) RETINA
(D) LENSE
31 – शरीर का ऐसा कौन सा भाग है जिसमें रक्त परिसंचरण तंत्र नहीं पाया जाता है –
(A)ह्रदय
(B) किडनी
(C) आँख
(D)फेमर
32 – मानव की आँखों में किस प्रकार का लेंस पाया जाता है-
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) उभयउत्तल
(D) इनमे से कोई नहीं
33 – प्रकाश की तीवरता के लिए मनुष्य की आंख में कौन सा प्रोटीन उत्तरदायी होता है-
(A)रेटिनिन
(B)एमिनो अम्ल
(C)रोडोप्सीन
(D) ये सभी
34 – कौन सी कोशिका रंगों को देखने के लिए उत्तरदायी होती है –
(A) Bone Cells
(B) ROD CELL
(C) CONE CELL
(D)Blood Cells
35 – हमारी ऑंखें किस रंग के लिए सर्वाधिक संवेदी होती है –
(A) लाल
(B) पीला
(C) हरा
(D) नीला
36 – आँखों का ग़ुलाबी किस बैक्टीरिया के कारण से होता है-
(A) Botulism
(B) Leprosy
(C) Streptococuss
(D) M. hominis
1 | 2 | 3 | 4 | 5 | 6 | 7 | 8 | 9 | 10 | 11 | 12 | 13 | 14 | 15 | 16 | 17 | 18 | 19 | 20 | 21 | 22 | 23 | 24 | 25 | 26 | 27 | 29 | 30 | 31 | 32 | 33 | 34 | 35 | 36 | ||
D | A | B | A | D | D | B | A | B | C | D | A | B | B | B | B | C | B | C | D | D | B | C | C | D | B | A | A | B | C | C | C | C | B | C |