उत्तराखंड में खनिज संपदा
उत्तराखंड खनिज संपदा की दृष्टि से एक संपन्न राज्य नहीं है |
उत्तरकाशी , हरिद्वार , उधमसिंह नगर , चंपावत आदि क्षेत्रों में खनिज ज्यादा नहीं पाए जाते हैं | किंतु फिर भी उत्तराखंड के कुछ जिलों में थोड़ी बहुत मात्रा में खनिज संपदा पाई जाती है |
इसलिए उत्तराखंड को खनिज की दृष्टि से एक मध्यम श्रेणी का राज्य माना गया है | उत्तराखंड में प्रमुख रूप से निम्न प्रकार के खनिज पाए जाते हैं –
चूना पत्थर
यह देहरादून , टिहरी , पौड़ी , चमोली आदि क्षेत्रों में चूना पत्थर पाया जाता है |
देहरादून के मंदारम एवं नारकोंट (कालसी) में चूना पत्थर पाया जाता है | इस क्षेत्र में कुछ सीमेंट फैक्ट्री स्थापित है |
इसके अलावा चमोली के पीपलकोटी एवं रुद्रप्रयाग से डोलोमाइट प्राप्त किया जाता है |
संगमरमर
इसका सर्वाधिक उत्पादन देहरादून में होता है | इसलिए देहरादून को मार्बल सिटी भी कहा जाता है | इसके अलावा टिहरी और पौड़ी में थोड़ी बहुत मात्रा में संगमरमर पाया जाता है |
खड़िया
खड़िया देहरादून और टिहरी पौड़ी चमोली में पाया जाता है |
मैग्नेसाइट
यह अल्मोड़ा , पिथौरागढ़ , बागेश्वर , चमोली जिले में पाये जाता है |
जिप्सम
यह देहरादून , टिहरी , पौड़ी जिलों में पाये जाता है |
आयरन
यह नैनीताल , पौड़ी , टिहरी, जिलों में पाया जाता है |
तांबाँ
यह अल्मोड़ा , नैनीताल , चमोली , पौड़ी जिलों में पाये जाता है
नोट – अल्मोड़ा ताम्र नगरी भी कहा जाता है तथा अल्मोड़ा में पीतल नगरी बसाई गई है |
ग्रेफाइट
यह अल्मोड़ा , पौड़ी , नैनीताल जिलों में पाया जाता है |
चांदी
यह अल्मोड़ा जिले में पाया जाता है |
सोना
यह शारदा , रामगंगा , अलकनंदा , पिंडार वैली में पाये जाता है |
यूरेनियम
यूरेनियम एक मात्र टिहरी जिले में पाया जाता है |